पाकिस्तान-आफगानिस्तान वार्ता: तुर्किए में कल पाक और अफगान के बीच होगी वार्ता, काबुल से रवाना हुआ तालिबानी डेलीगेशन, इस बार सुलझाएंगे विवाद!

तुर्किए में कल पाक और अफगान के बीच होगी वार्ता, काबुल से रवाना हुआ तालिबानी डेलीगेशन, इस बार सुलझाएंगे विवाद!

डिजिटल डेस्क, काबुल। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे तनाव को दूर करने के लिए तुर्किए की राजधानी इस्तांबुल में गुरुवार (6 नवंबर 2025) को बैठक होने वाली है। इसके लिए तालिबान की ओर से एक डोलीगेशन रवाना हो चुका है। पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए तालिबान की कमान अफगान खुफिया एजेंसी के जनरल डायरेक्टोरेट ऑफ इंटेलिजेंस (GDI) के प्रमुख मौलवी अब्दुल हक वासिक संभालेंगे।

तुर्किए बैठक में शामिल होने वाले मंत्री

आपको बता दें, इस बातचीत में अफगानिस्तान के कई प्रतिनिधिमंडल और गृहमंत्री मौजूद रहेंगे। जिसमें से उप गृहमंत्री मौलवी रहमतुल्लाह नजीब, हक्कानी नेटवर्क के सदस्य और गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के भाई अनस हक्कानी, कतर में अफगानिस्तान के कार्यवाहक राजदूत सुहैल शाहीन और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहर बल्खी भी शामिल रहेंगे।

पाक- अफगान को शांत कराने के लिए 5 दिन वार्ता

पिछली बार पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच विवाद को शांत करने के लिए 5 दिनों तक बातचीत चली थी। यह बैठक तुर्किए की राजधानी इस्तांबुल में 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कतर और तुर्किए में इसकी मध्यस्थता करायी जा रही थी। जिसमें पाकिस्तान की ओर से ISI के स्पेशल ऑपरेशंस डिवीजन के प्रमुख मेजर जनरल शहाब असलम ने कमान संभाली थी। हालांकि, दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए जो बात चीत हुई थी उसका कोई मतलब नहीं निकला।

इस दौरान सिर्फ सीजफायर को लेकर बात हुई थी। जिसमें कहा गया था कि सीजफायर 6 नवंबर तक आगे बढ़ा दिया जाए। आपको बता दें, पिछली बार जो वार्ता हुई थी वह बेनतीजा थी जिसका ठीकरा अफगानिस्तान के अधिकारियों ने पाकिस्तान पर फोड़ा है। उन्होंने कहा पाकिस्तानी ISI के स्पेशल ऑपरेशंस डिवीजन के प्रमुख मेयर जनरल शहाब असलम के चलते यह बात नहीं बन पाई है। जिस पर पहलगाम में आतंकी हमले करवाने का ब्लू प्रिंट तैयार करने का आरोप है।

पाक ने TTP को लेकर क्या कहा?

पाकिस्तान ने लगातार अफगानिस्तान पर आतंकियों को पालने का आरोप लगाया। उसने कहा कि अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबार पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों को अपने देश में पनाह दे रहा है। वहीं TTP के प्रमुख नूर वली महसूद से लेकर सभी आतंकी पाकिस्तानी हैं। जो इस समय पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में एक्टिव है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चली 5 दिन की बातचीत पूरी तरह विफल रही।

Created On :   5 Nov 2025 11:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story