फिलिस्तीनी कैदियों से जुड़ा केस: इजराइली आर्मी के सैन्य अधिकारी ने जेल के आपत्तिजनक फुटेज किए लीक, बवाल के बाद गिरफ्तार

इजराइली आर्मी के सैन्य अधिकारी ने जेल के आपत्तिजनक फुटेज किए लीक, बवाल के बाद गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइली सेना के एक अधिकारी ने जेल में किए गए दुर्व्यवहार का एक वीडियो वायरल कर दिया है, जिससे इजराइल में भारी हंगामा मचा हुआ है। वीडियो जेल में इजराइली सेना द्वारा फिलिस्तीन कैदियों के साथ गंभीर दुर्व्यवहार से जुड़ा होना बताया जा रहा है। इजराइली सेना की मेजर जनरल वकील यिफ्त टोमेर यरूशलमी ने कबूल किया कि उन्होंने जेल के सर्विलांस वीडियो लीक किए हैं।

विवाद के बीच यिफ्त ने अपने परिवार के लिए एक नोट छोड़ा और समुद्र तट से गायब हो गईं। इसके बाद माना जाने लगा कि यिफ्त ने शायद आत्महत्या कर ली हैं। हालांकि इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें सैन्य ड्रोन्स की मदद ली गई। आखिरकार यिफ्त जीवित मिल गई और अब उन्हें जेल में डाल दिया गया है। इस दौरान उनका एक फोन घुम होने की खबर है , जिसे लेकर विरोधी नेताओं का आरोप है कि संभावित सबूतों को नष्ट करने के लिए ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है। आत्महत्या का नाटक भी साक्ष्यों को मिटाने के मकसद से किया गया था।

वीडियो लीक केस ने इजराइल में राजनीतिक विवाद का रूप ले लिया है और यिफ्त टोमेर यरूशलमी जनता और विपक्षी राजनेताओं के निशाने पर है। भारी विरोध के दबाव में टोमेर ने पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि यिफ्त ने अपनी फैमिली के लिए एक नोट छोड़ा और अचानक समुद्र तट से गायब हो गई। कुछ लोग मान रहे थे उन्होंने सुसाइड कर लिया , लेकिन जांच एजेंसियों की ओर से चलाए गए सुरक्षा अभियान में यिफ्त जीवित मिल गई और उन्हें जेल में कैद कर दिया है।

आपको बता दें वीडियो में कुछ इजराइली सैनिक फिलिस्तीन कैदियों का यौन उत्पीड़न कर रहे है। वीडियो के बाद मामले की जांच जारी है। यिफ्त टोमेर यरूशलमी का कहना है कि जेल के इन वीडियो को लीक करने का मकसद आरोपों की गंभीरता को एक्सपोज करना था, जिनकी जांच उनके द्वारा की जा रही थी।




Created On :   4 Nov 2025 9:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story