फिलीपींस में कालमेगी तूफान: फिलीपींस में कालमेगी तूफान ने मचाई भयंकर तबाही, राहत बचाव कार्य के लिए (NDRRMC) आपदा प्रबंधन एजेंसियां मौके पर तैनात

फिलीपींस में कालमेगी तूफान ने मचाई भयंकर तबाही, राहत बचाव कार्य के लिए (NDRRMC) आपदा प्रबंधन एजेंसियां मौके पर तैनात
कालमेगी तूफान ने फिलीपींस में भारी तबाही मचाई है। इस तूफान से अभी उभर ही रहा था कि एक और तूफान की तस्तक होने वाली है। नया तूफान उष्णकटिबंधीय है जो 8-9 नवंबर तक आ सकता है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस तूफान ने जिन इलाकों में तबाही मचाई है उनसे सबक लिया है। इसलिए पहले से ही कई संगठनों को तैनात कर चुके हैं।

डिजिटल डेस्क, मनीला। फिलीपींस में कालमेगी तूफान ने भयंकर तबाही मचाई है। यहां मरने वालों की संख्या 114 तक पहुंच चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार यहां लगातार भारी बारिश हो रही है। जिससे इस गांव में रहने वाले दर्जनों परिवार बाढ़ की चपेट में आ गए। यहां की फसलें पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं। 127 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। यहां के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने पूरे देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं। अब यह तूफान वियतनाम की दिशा में बढ़ रहा है। अनुमान के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह तूफान 6 या 7 नवंबर की रात वियतनाम के तट पर टकरा सकता है। इसकी रफतार 130 किमी/घंटा बताई जा रही है।

अब नया तूफान कौन-सा आने वाला है?

कालमेगी तूफान ने फिलीपींस में भारी तबाही मचाई है। इस तूफान से अभी उभर ही रहा था कि एक और तूफान की तस्तक होने वाली है। नया तूफान उष्णकटिबंधीय है जो 8-9 नवंबर तक आ सकता है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस तूफान ने जिन इलाकों में तबाही मचाई है उनसे सबक लिया है। इसलिए पहले से ही कई संगठनों को तैनात कर चुके हैं। वहीं दूसरी और आपदा प्रबंधन एजेंसियां हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं।

राहत बचाव के लिए क्या NDRRMC कर रही है?

फिलीपींस की समाचार एजेंसी (PNA) के मताबिक यह नया तूफान तेजी से बढ़कर सुपर टाइफून में बदल सकता है। उनका कहना है कि यह 10 नवंबर को उत्तरी या मध्य लूजोन में पहुंचेगा। वहां की समाचार एजेंसी (PNA) की रिपोर्ट में राष्ट्रपति मार्कोस के हवाले से कहा गया है कि राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एंव प्रबंधन परिषद (NDRRMC) की सिफारिश पर की गई आपदा घोषणा से आपदा निधि का तुरंत वितरण संभव होगा। जरूरी के सामानों पर जो किमत लगती है उस पर नियंत्रण किया जाएगा। जिससे कि यहां पर खरीद-राहत कार्यों को सुचारू रूप से चलाया जा सके।

राष्ट्रीय जल-मौसम विज्ञान ने चेतावनी दी

कुछ समाचार एजेंसियों से पता चला कि तूफान कालमेगी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। यह तूफान गुरुवार रात मध्य वियतनाम में लैंडफॉल कर सकता है। रिपोर्ट में राष्ट्रीय जल-मौसम विज्ञान ने चेतावनी दी है। उनका कहना है कि ह्यू शहर से डाक लाक प्रांत तक के तटीय इलाकों में जलस्तर 0.3 से 0.6 मीटर तक ऊंचा हो सकता है। 7 नवंबर को सुबह 1 बजे तक तूफान क्वांग न्गाई से डाक लाक तक के तटों पर पहुंच सकता है। जहां इसका लेवल 12 से 15 तक की तेज हवाएं (लगभग 25 किमी/घंटा की गति से) चलेंगी।

सरकार ने इसके लिए क्या तैयारियां की हैं

वियतनामी मौसम विभाग ने कहा, मध्य तटीय इलाके, मध्य उच्चभूमि और दक्षिणी क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। इससे छोटी नदियों-नालों में अचानक से बाढ़ आ सकती है। यहां के निचले इलाकों और औद्योगिक क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति हो सकती है। पहाड़ों पर भूस्खलन हो सकता है। इसलिए सरकार ने इससे निपटने के लिए पूरा बंदोबस्त कर लिया है।

Created On :   6 Nov 2025 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story