रहस्यमयी ब्राजिलियन महिला: हरियाणा चुनाव गड़बड़ी को लेकर राहुल गांधी ने जिस ब्राजील की मॉडल का किया जिक्र, उसका वीडियो आया सामना

हरियाणा चुनाव गड़बड़ी को लेकर राहुल गांधी ने जिस ब्राजील की मॉडल का किया जिक्र, उसका वीडियो आया सामना
लरिसा ने अपने मैसेज में कहा ..हेलो इंडिया, मुझे भारतीय पत्रकारों के लिए एक वीडियो करने को कहा गया था. इसलिए मैं ये वीडियो बना रही हूं, मुझे भारत की राजनीति से कुछ भी लेना-देना नहीं है. मैं कभी भारत नहीं गई, मैं ब्राजील मॉडल थी और डिजिटल इंफ्लूएंशर भी हूं. मैं भारत के लोगों से प्यार करती हूं,आपका बहुत बहुत धन्यवाद...नमस्ते

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा की मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए भारत से हजारों किलोमीटर दूर रहने वाली जिस ब्राजील मॉडल का जिक्र किया था, उसका एक वीडियो संदेश सामने आया है। उसने ब्राजिलियाई भाषा में इंस्टाग्राम पर अपना मैसेज जारी किया है। इस ब्राजीलियन मॉडल का असली नाम लारिसा है। उसने कहा है कि उसका भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उसकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया गया है।

लरिसा ने अपने मैसेज में कहा ..हेलो इंडिया, मुझे भारतीय पत्रकारों के लिए एक वीडियो करने को कहा गया था. इसलिए मैं ये वीडियो बना रही हूं, मुझे भारत की राजनीति से कुछ भी लेना-देना नहीं है. मैं कभी भारत नहीं गई, मैं ब्राजील मॉडल थी और डिजिटल इंफ्लूएंशर भी हूं. मैं भारत के लोगों से प्यार करती हूं,आपका बहुत बहुत धन्यवाद...नमस्ते। कुछ भारतीय पत्रकार मुझे खोज रहे हैं और मेरा इंटरव्यू करना चाह रहे हैं, इस संदेश के जरिए हर सवालों का जवाब मैंने दिया है।

उसने कहा मैं मॉडल के बाद अब रहस्यमयी ब्राजिलियन महिला हूं। मैं तो बस बच्चों का ख्याल रख रही हूं। बस इतना ही मामला है। अब तो मैं मॉडल भी नहीं रही, और आपके अनुसार मॉडल के बाद तो मैं अब रहस्यमयी भी हो गई हूं। मुझे आपकी भाषा नहीं आती, लेकिन मैं आपकी दयालुता की सचमुच सराहना करती हूं।

राहुल गांधी ने 5 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि हरियाणा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतदाताओं को इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने एक ब्राजीलियन मॉडल की फोटो का हवाला देते हुए कहा कि इस तस्वीर को 22 बार अलग अलग नामों से इस्तेमाल किया गया है ,राहुल गांधी ने कहा ये महिला कौन है? ब्राजील की मॉडल है, लेकिन हरियाणा में 22 बार वोट डाल चुकी है

Created On :   6 Nov 2025 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story