टैरिफ मीटिंग ट्रेड टेंशन: चीन के एक कदम से बौखलाया ट्रंप, अमेरिकी व्हाइट हाउस ने चिप बिक्री पर लगाई रोक!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बीते दिनों हुई बैठक के बाद भी दोनों देशों के बीच ट्रेड टेंशन जारी है। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच कई घंटों तक मीटिंग के बाद जहां व्यापारिक तनाव को खत्म होने की बात की जा रही थी, लेकिन चीन के एक कदम से अमेरिका फिर बौखला गया है। यूएस ने चीन को भेजे जाने वाले एक जरूरी सामान पर रोक लगा दी है। व्हाइट हाउस अब दिग्गज चिप मेकर कंपनी एनवीडिया (NVIDIA) को नए स्केल-डाउन एआई चिप चीन में बेचने की अनुमति नहीं देगा।
रॉयटर्स ने द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के हवाले से कहा है US White House ने अन्य संघीय एजेंसियों को सूचित किया है कि वह एनवीडिया को अपने नए स्केल-डाउन एआई चिप्स चीन को बेचने की अनुमति नहीं देगा। आपको बता दें कि Jensen Huang की एनवीडिया ने बड़े भाषा मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए अपने कई चीनी ग्राहकों को B30A चिप के नमूने दिए हैं। रॉयटर्स को NVIDIA के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी का चीन के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी डेटासेंटर कंप्यूटिंग बाजार में कोई हिस्सा नहीं है और हम इसे अपने दिशानिर्देशों में शामिल नहीं करते हैं। इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि एनवीडिया इस उम्मीद में B30A के डिजाइन में बदलाव कर रही है ताकि ट्रंप प्रशासन अपने रुख पर पुनर्विचार करेगा।
कैलिफोर्निया स्थित एनवीडिया कंपनी को चीन में रेग्युलेटरी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। चीन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी सरकारी अनुदान प्राप्त नए डेटा सेंटर प्रोजेक्ट्स केवल घरेलू स्तर पर विकसित चिप्स का इस्तेमाल करने को कहा है। इस पर अब व्हाइट हाउस ने बम फोड़ दिया है, जो कंपनी के लिए किसी बड़े झटका हैं।
Created On :   7 Nov 2025 3:53 PM IST












