- Home
- /
- अपडेट नहीं हुई मनपा की प्रारूप...
अपडेट नहीं हुई मनपा की प्रारूप मतदाता सूची

डिजिटल डेस्क, अमरावती । चुनाव आयोग के निर्देश पर अमरावती मनपा को अंतिम मतदाता सूची शनिवार 16 जुलाई को ही घोषित करनी थी, लेकिन मनपा द्वारा इससे पूर्व घोषित प्रारूप मतदाता सूची में शामिल खामियां दूर कर संशोधित मतदाता सूची बनाने में मनपा के चुनाव विभाग को काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है। जिससे रविवार को शाम 5 बजे तक मतदाता सूची अपडेट नहीं हो पाई थी। जिससे अंतिम मंजूरी के लिए सूची रविवार को चुनाव आयोग को नहीं भेजी गई। 17 जुलाई को शासकीय अवकाश होते हुए भी सूची अपडेट करने मनपा का चुनाव विभाग खुला था।
जानकारी के मुताबिक मनपा चुनाव की तैयारी करते हुए आयोग के निर्देश पर मनपा के चुनाव विभाग ने 13 जून को 33 प्रभागों की प्रारूप मतदाता सूची घोषित की थी। मनपा द्वारा घोषित सूची पर 3 जुलाई तक आपत्ति व सुझाव स्वीकारे गए थे। इस दौरान मनपा के चुनाव विभाग के पास प्रारूप सूची में गलतियां होने के संबंध में कुल 262 शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिसमें अधिकतर शिकायतें एक ही परिवार के कुछ सदस्यों के नाम पुराने प्रभाग में आैर कुछ सदस्यों के नाम नए प्रभाग में, अनेक लोगों के नाम दो प्रभागो में होने से संबंधित शिकायतों के साथ ही मृतकों के नाम सूची में समाविष्ठ होने की शिकायतें मनपा को प्राप्त हुई थी। प्रारूप मतदाता सूची में शामिल इन खामियों को दूर कर मनपा के चुनाव विभाग को शुक्रवार 15 जुलाई की शाम तक सूची को अपडेट कर मंजूरी के लिए आयोग के पास भेजनी थी। क्योंकि चुनाव आयोग ने मनपा को अंतिम मतदाता सूची घोषित करने 16 जुलाई की तिथि तय की थी, लेकिन 16 जनवरी तक संशोधित सूची नहीं बन पाई। जिससे रविवार को शासकीय अवकाश होते हुए भी मनपा के चुनाव विभाग का कार्यालय खुला था आैर मनपा कर्मचारी प्रारूप सूची को अंतिम रूप देने में जुटे थे।
जल्द ही आयोग को भेजेंगे
प्रारूप सूची में काफी खामियां होने के कारण उसे दुरुस्त कर संशोधित सूची बनाने का काम रविवार देर शाम तक पूर्ण कर सूची को मंजूरी के लिए आयोग को भेजा जाएगा आैर आयोग की अनुमति मिलते ही सोमवार 18 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची ऑनलाइन घोषित की जाएगी। - अक्षय निलंगे, सहायक चुनाव अधिकारी, मनपा
Created On :   18 July 2022 2:36 PM IST