जिप शाला की कक्षाओं के तालों पर लगाया गोबर!

Dung applied on the locks of the classrooms of Zip School!
जिप शाला की कक्षाओं के तालों पर लगाया गोबर!
अमरावती जिप शाला की कक्षाओं के तालों पर लगाया गोबर!

डिजिटल डेस्क, चांदुर बाजार(अमरावती)। तहसील के देउरवाडा ग्राम की जिला परिषद शाला की कक्षाओं के तालों पर अज्ञातों ने गोबर लगाने की घटना  प्रकाश में आई। मुख्याध्यापक को यह बात पता चलने पर उन्होंने शिरजगांव कसबा पुलिस को शिकायत दी है।  शालाओं को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, विधार्थियों के उज्वल भविष्य के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन तहसील के देउरवाडा ग्राम में शाला की कक्षाओं पर लगे तालों पर अज्ञात द्वारा गोबर लगाने का मामला सामने आया है। मंगलवार 19 जुलाई को सुबह जब शाला के मुख्याध्यापक, शिक्षक व विद्यार्थी शाला में पहंुचे तब उन्हें यह बात निदर्शन में आई। जिसके बाद मुख्याध्यापक ने पुलिस को शिकायत देने के पश्चात पुलिस ने इस संबंध में जांच कर संबंधितों पर कार्रवाई करने की बात कही। गांव के बीट जमादार राजू सोनोने ने शाला में पहुंच कर जायजा लिया। रात के अंधेरे में शाला परिसर में कौन आता है? इस ओर ध्यान देने की जरूरत है और कक्षाओं के ताले पर गोबर लगाने के मामले से जुड़े अज्ञातों को सबक सिखाएं व मुख्याध्यापक द्वारा शाला के लिए कोई उपाययोजना बनाने की मांग ग्रामवासी कर रहे हैं। 
 

Created On :   20 July 2022 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story