एजुकेट गर्ल्स संस्था गरीब परिवारों को वितरित करेगी राशन के साथ स्वछता कीट!

Educate Girls organization will distribute sanitation pests with ration to poor families!
एजुकेट गर्ल्स संस्था गरीब परिवारों को वितरित करेगी राशन के साथ स्वछता कीट!
एजुकेट गर्ल्स संस्था गरीब परिवारों को वितरित करेगी राशन के साथ स्वछता कीट!

डिजिटल डेस्क | बड़वानी कोरोना महामारी के कारण लोगों के जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ा है, आर्थिक गतिविधियों बंद होने के कारण गांव में पिछड़े व वंचित परिवार अत्यधिक प्रभावित हुए हैं। जिले के 3919 ग्रामीण परिवारों को एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा राहत कीट (राशन कीट के साथ स्वछता कीट) का वितरण विभिन्न चरणों में किया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को बड़वानी विकासखंड के बीआरसी श्री शैलेन्द्र सिंह जाधव द्वारा बड़वानी विकासखंड के 230 परिवारों को राहत कीट के वितरण के लिए राशन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान संस्था एजुकेट गर्ल्स के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, एडमिन ऑफिसर श्री दिलीप भायल, ब्लॉक ऑफिसर सुश्री कविता कनेल, फील्ड कॉर्डिनेटर सर्वश्री चेतन राठौर, रियाज शाह, पप्पू सस्तिया व मुकेश उपस्थित थे। संस्था के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा बताया गया कि वैश्विक महामारी के दौर में जिले के सुदूर अंचलों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के 18000 लोगो से फोन पर संपर्क किया गया। उनमें से जिन परिवारों को राशन के रूप में मदद चाही गई थी उन परिवारों को राशन सामग्री पहुंचाने का कार्य का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिससे इस संकट के दौरान उन्हें राहत मिल सके।

Created On :   9 July 2021 9:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story