- Home
- /
- धामक खेत परिसर के रास्ते पर बिजली...
धामक खेत परिसर के रास्ते पर बिजली के खंभों ने बढ़ाई परेशानी

डिजिटल डेस्क, मंगरुल चवाला(अमरावती)। तहसील के धामक में खेत शिवार के लगभग 4 से 5 बिजली के खंभे सड़क पर नीचे गिरे पड़े हैं। यहां तक कि, बिजली के तार रास्ते पर पड़े रहने से इस मार्ग से आवागमन करने वाले अनेक किसान व मजदूरों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है। गांववासियों के जानवर इन्हीं रास्तों काे पार कर चराने के लिए ले जाए जा रहे हैं। यदि इन बिजली के तारों में अचानक विद्युत प्रवाह संचारित हुआ तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा। इस तरह का प्रश्न उपस्थित कर किसानों ने रोष व्यक्त किया है। धामक खेत शिवार में बिजली के खंभे की इस स्थिति के बारे में महावितरण के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन महावितरण के अधिकारियों की लापरवाही के कारण गिरे हुए खंभों की जगह दूसरे खंभे लगाकर रास्तों पर गिरे बिजली के तारों को अभी तक पूर्ववत नहीं किया गया है।
Created On :   18 July 2022 3:05 PM IST