पर्यावरणशास्त्र की परीक्षा रद्द , अब 20 जुलाई को होगी

Environmental science exam canceled, will now be held on July 20
पर्यावरणशास्त्र की परीक्षा रद्द , अब 20 जुलाई को होगी
अमरावती यूनिवर्सिटी पर्यावरणशास्त्र की परीक्षा रद्द , अब 20 जुलाई को होगी

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  सोमवार 18 जुलाई से शुरू होनेवाली पर्यावरण शास्त्र विषय की परीक्षा रद्द की गई। इस विषय की परीक्षा अब बुधवार 20 जुलाई को दोपहर 2 से 5.45 बजे तक के समय में ली जाएगी। यह जानकारी संगाबा अमरावती विद्यापीठ के परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख ने दी है। 
जानकारी के अनुसार रविवार रात 8 बजे से बारिश की शुरुआत हुई। रात भर अमरावती संभाग के सभी जिलों में मूसलाधार बारिश शुरू रहने के कारण विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए संबंधित परीक्षा केंद्र पर पहुंचना संभव नहीं होगा। इस स्थिति का विचार कर विद्यापीठ ने सोमवार 18 जुलाई को दोपहर 2 से 5.45 तक होनेवाली पर्यावरशास्त्र विषय की परीक्षा रद्द की है। सभी महाविद्यालयों को इस विषय के प्राप्त हुए प्रश्नपत्रिका का पैकेट सुरक्षित रखने और प्रश्नपत्रिका की गोपनीयता बाधित नहीं होगी। इसकी दखल लेने के निर्देश भी संबंधित महाविद्यालयों को दिए गए है। सोमवार को रद्द की गई यह परीक्षा अब 20 जुलाई को 2 से 5.45 बजे तक हर महाविद्यालय में महाविद्यालय स्तर पर ही नियोजित रहेगी। इस तरह की जानकारी डॉ. हेमंत देशमुख ने दी है। 

Created On :   19 July 2022 10:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story