करंट की चपेट में आने से मादा गुलदार की मौत

Female Guldar dies due to electrocution
करंट की चपेट में आने से मादा गुलदार की मौत
उत्तर प्रदेश करंट की चपेट में आने से मादा गुलदार की मौत

डिजिटल डेस्क, सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सोमवार को एक तीन वर्षीय मादा गुलदार की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बेहट कोतवाली क्षेत्र के सोमवार को किसान खेतों की तरफ से गए तो गांव मुसैल निवासी किसान मिट्ठू राणा के खेत में एक गुलदार मृत अवस्था में पड़ा दिखा। पास ही हाईटेंशन लाइन का बिजली तार टूटा पड़ा था। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर डीएफओ शिवालिक श्वेता सेन वनविभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची।

वनविभाग वरिष्ठ अधिकारी डीएफओ शिवालिक श्वेता सेन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गुलदार की मृत्यु हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट मे आने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुलदार की मृत्यु के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा।

(आईएएनएस)

Created On :   7 March 2022 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story