- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के...
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के चयनित ग्रामों में विभागीय कार्यों को शीघ्र पूरा कराएं- कलेक्टर श्री जैन!
डिजिटल डेस्क | शाजापुर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के चयनित ग्रामों में विभागीय कार्यों को शीघ्र पूरा कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गत दिवस प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित ग्रामों में संचालित विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा, जिला संयोजक श्रीमती निशा मेहरा, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया, सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एचआर सुमन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कार्ययोजना अनुसार विभागीय कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए कहा। जिला पंचायत सीईओ ने आंगनवाड़ी भवन निर्माण का कार्य 31 अगस्त तक 60 प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिये। राज्य शिक्षा केन्द्र को चयनित ग्रामों के विद्यालयों के शोचालयों की मरम्मत कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने के लिए कहा। सभी विभागों को चयनित ग्रामों में आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्यों की 15 दिवस में प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने के लिए कहा गया है।
Created On :   5 Jun 2021 2:43 PM IST