- Home
- /
- जलकापट में शासकीय अनाज से लदा ट्रक...
जलकापट में शासकीय अनाज से लदा ट्रक पलटा

By - Bhaskar Hindi |20 July 2022 6:29 AM IST
अमरावती जलकापट में शासकीय अनाज से लदा ट्रक पलटा
डिजिटल डेस्क,धामणगांव रेलवे(अमरावती)। यवतमाल की ओर शासकीय अनाज लेकर जा रहा ट्रक सोमवार की शाम 6 बजे के दौरान पलट जाने से रास्ते पर सैकड़ों मीट्रिक टन गेहूं फैल गया। घटना की तलेगांव दशासर पुलिस थाने में दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार धामणगांव रेलवे से यवतमाल जिले के लिए शासकीय अनाज की आपूर्ति ट्रक द्वारा की जाती है। सोमवार शाम 6 बजे के दौरान एमएच-29, एम-9788 नंबर का ट्रक गेहूं लेकर यवतमाल की ओर जा रहा था। आसेगांव, जलकापट के बीच ट्रक अचानक पलट गया। दुर्घटना में गेहूं पूरी तरह से रास्ते पर फैल गया। इस बीच घटना की जानकारी तलेेगांव दशासर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा किया।
Created On :   20 July 2022 11:56 AM IST
Next Story