- Home
- /
- 'बांधग्रस्तों की समस्या हल करने के...
'बांधग्रस्तों की समस्या हल करने के लिए सरकार प्रयासरत'

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:46 AM IST
'बांधग्रस्तों की समस्या हल करने के लिए सरकार प्रयासरत'
डिजिटल डेस्क,घोटी। केंद्रीय जलसंसाधन, नदी विकास राज्यमंत्री डा. संजीव कुमार बालियान का कहना है कि वाकी खापरी बांध का निर्माण करते समय जलसिंचन अधिकारियों ने अपना पूरे कौशल्य का उपयोग किया है। बांध से प्रभावित लोगों के कुछ प्रश्न अनुत्तरित है, लेकिन सरकार के दरबार में उसका हल निकालने के लिए उनका पूरा प्रयास रहेगा। प्रधानमंत्री के विशेष निधि से वाकी खापरी व भाम बांध का निर्माण पूरा हुआ है, जिसका मुआयना करने के लिए बलियान नाशिक पहुंचे।
मंत्री बालियान ने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रभावित नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया है, जिसका हल निकालने के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है। इगतपुरी तहसील नंदनवन है, इसमें और निखार लाने का कार्य बांध करेंगे।
Created On :   12 July 2017 12:35 PM IST
Next Story