ओलावृष्टि से हुए नुकसान का तत्काल पंचनामा करें अधिकारी : कृषि मंत्री, महाराष्ट्र

immediate action on damage crops due to rainfall in Maharashtra
ओलावृष्टि से हुए नुकसान का तत्काल पंचनामा करें अधिकारी : कृषि मंत्री, महाराष्ट्र
ओलावृष्टि से हुए नुकसान का तत्काल पंचनामा करें अधिकारी : कृषि मंत्री, महाराष्ट्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर ने विदर्भ और मराठवाड़ा अंचल व धुलिया में ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान का तत्काल पंचनामा करने का निर्देश दिया है। फुंडकर ने जिला प्रशासन को सोमवार को बीमा कंपनियों की बैठक बुलाकर के सभी प्रभावित गांवों का आंकड़ा उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने राज्य के कृषि व राजस्व विभाग के अधिकारियों को पंचनामा का काम तत्परता से पूरा करने को कहा है।

फुंडकर ने रविवार शाम प्रदेश के कई जिलों में हुई ओलावृष्टि व बेमौसम बारिश की समीक्षा की। उन्होंने राज्य के कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय कुमार से फोन पर बेमौसम बारिश के कारण फसलों का हुए नुकसान की चर्चा की। उन्होंने जिला प्रशासन को बीमा कंपनियों के साथ सोमवार को बैठक करने को भी कहा।

फुंडकर ने कहा कि जिन गांवों में ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण रबी की पूरी फसलों और कटाई के बाद खलिहान में रखे हुए धान का नुकसान हुआ है। ऐसे गांवों के बारे में त्वरित बीमा कंपनियों को बताया जाए। कृषि मंत्री ने कहा कि स्थानीय प्राकृतिक आपदा के कारण पटवारी, ग्राम सेवक, सहायक कृषि अधिकारी पंचनामा करके जिला प्रशासन के पास भेजें। इसके बाद किसानों को मदद करने का प्रस्ताव सरकार के मदद और पुनर्वसन विभाग को भेजा जाए।

Created On :   11 Feb 2018 11:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story