प्रेमी से तंग आकर विवाहिता ने गटका जहर

Fed up with the lover, the married woman swallowed poison
प्रेमी से तंग आकर विवाहिता ने गटका जहर
मामला दर्ज प्रेमी से तंग आकर विवाहिता ने गटका जहर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने के बाद प्रेमिका के पिता ने उसका ब्याह किसी और लड़के से करा दिया था। जिसके बावजूद पूर्व प्रेमी द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर विवाहिता ने जहर गटक कर खुदकुशी करने का मामला तिवसा तहसील के निंबोरा देलवाडी में सामने आया है।

 मृतका की मां ने आरोपी के खिलाफ थाने में दी शिकायत के अनुसार तिवसा तहसील निवासी आरोपी व ऋतिक सुभाषराव डहाके (22) व उसी गांव की एक युवती के साथ पिछले दो वर्षो से प्रेम संबंध थे। इस बात को लेकर युवती के पिता ने ऋत्तिक से उसके बेटी के साथ शादी करने की बात रखी, लेकिन आरोपी ऋतिक ने जातीय विवाद लाकर युवती से शादी करने को लेकर साफ इंकार किया। पश्चात युवती के पिता ने उसकी शादी किसी ओर के साथ कराई। ऋतिक शादी के बाद भी विवाहिता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा था। मामला इतना बढ़ गया कि मंगलवार को विवाहिता ने जहर गटक लिया। अस्पताल में उपचार दौरान विवाहिता की मौत हो गई। तिवसा पुलिस ने आरोपी ऋतिक डहाके के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।  आगे की जांच जारी है।

 
 

Created On :   21 July 2022 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story