- Home
- /
- चंद्रपुर में रिहायशी क्षेत्र में...
चंद्रपुर में रिहायशी क्षेत्र में कुएं में गिरे तेंदुए को बचाया गया

- तेंदुए को बचाने के लिए रेस्कयू ऑपरेशन जारी
- रिहायशी क्षेत्र में कुएं में गिरा तेंदुआ
- वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले के भद्रावती के रिहायशी क्षेत्र में सुबह उस समय लोग घबरा गए जब उन्होंने तेंदुए के दहाड़ने की आवाज सुनी। काफी देर तक आवाज बंद नहीं हुई तो कुछ लोगों ने हिम्मत कर पता लगाने की कोशिश की। जिस स्थान से आवाज आ रही थी उस दिशा में लोग पहुंचे तो कुएं में तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुआ जोर-जोर से दहाड़ रहा था। आखिरकार वन विभाग ने बचाव दल के साथ मिलकर तेंदुए को बचा लिया।
घर के कुएं में गिरा था तेंदुआ
जानकारी के अनुसार मल्हारी बाबा सोसाइटी में एक व्यक्ति के घर कुएं में तेंदुआ गिरा गया। इकबाल पठान के घर के कुएं में लोगों ने झांक कर देखा तो तेन्दुआ गिरा हुआ दिखाई दिया। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत वनविभाग और इको प्रो को दी । टीम ने घटनास्थल पहुंचकर तेंदुए को बाहर निकाला। यह तेंदुआ किसी शिकार का पीछा करते-करते यहां आने और अंधेरे में कुएं में गिरने का प्राथमिक अनुमान लगाया गया है। यहां बात दें कि, पिछले कुछ दिनों से भद्रावती तहसील में बाघ व तेंदुए की दहशत बनी हुई है। जिससे लोग रात के वक्त घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं।



Created On :   21 Dec 2018 12:32 PM IST