- Home
- /
- पुलिस विभाग की पहल , उपायुक्तों ने...
पुलिस विभाग की पहल , उपायुक्तों ने थाने में बैठकर सुनीं पीड़ितों की शिकायतें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के थानों में कई बार नागरिकों की शिकायतों को लेकर आनाकानी की जाती है। शिकायतें ले ली भी जाएं, तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। ऐसी समस्याओं का सामना कई लोग कर रहे हैं। उनकी इस समस्या को दूर करने के लिए पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने गृहमंत्री अनिल देशमुख की पहल पर अब थाने में ही हर शनिवार को शिकायत निवारण शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। शहर पुलिस परिमंडल 1 से 5 में इस शिविर का आयोजन किया गया। खास बात यह रही कि, संबंधित क्षेत्र के पुलिस उपायुक्तों ने थाने में बैठकर खुद पीड़ितों की समस्याओं को सुना। जो अनसुलझे मामले लगे उनकी जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। पुलिस परिमंडल 1 के उपायुक्त नुरुल हसन ने बजाज नगर थाने में नागरिकों के 8 मामलों में समस्याएं सुनीं और जांच अधिकारी को मामले में कार्रवाई करने का आदेश देकर पीड़ितों की समस्या का निवारण किया।
एमआईडीसी में थानेदार ने सुनीं समस्याएं
एमआईडीसी थाने में संजय साखले, सुभाष नगर ,अनिल बनकर, जयताला, अनिल शर्मा, अमोल धाेटे, लोकमान्य नगर, नंदू नन्हीहल उइके, पंचशील नगर झोपड़पट्टी, उर्मिला वाल्मिकी, गीता बैठवार, माताेश्री नगर, वानाडोंगरी, हरीश दमाहे, देवकाबाई बावणे, पंचशील नगर, नीतू बावणे, पंचशील नगर, सिराेता कनाेजिया, कालमेघ नगर, राजेश भारद्वाज कालमेघ नगर, संजीव उमेश्वर प्रसाद शेखर, शिवाजी नगर, संजय साेनटक्के, खामला के अलावा अन्य कुछ लोग शिकायत लेकर पहुंचे। एमआईडीसी के थानेदार हेमंत खराबे ने चार प्रकरणों का निपटारा किया। दो मामलों में विरोधी पक्ष को थाने में बुलाकर समझाया गया।
उपायुक्त विनीता साहू ने 7 समस्याओं को सुना
परिमंडल-2 की उपायुक्त विनीता साहू ने 7 समस्याओं को सुना। इसमें ज्यादातर मामले पारिवारिक समस्याओं से जुड़े मिले। उन्हें भरोसा सेल के पास भेजा गया। यह सुनवाई सदर थाने में हुई। लकड़गंज थाने में परिमंडल-3 के उपायुक्त लोहित मतानी के सामने 34 शिकायतें सुनवाई के लिए पहुंची। इसमें 5 मामले दर्ज किए गए, 4 एनसी, 20 मामले सुधार कार्य पर सुनवाई की गई। परिमंडल-4 के उपायुक्त अक्षय शिंदे के पास वाठोडा थाने में 12 मामले आए थे, जिसमें 7 लोग उपस्थित थे। उपायुक्त नीलोत्पल ने जरीपटका थाने में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। उनके सामने 5 लोगों की समस्याएं आईं। कुछ पैसे के लेन-देन के प्रकरण, एक ठेकेदार और घर मालिक का मामला था। दो रिश्तेदारों के बीच रास्ते के विवाद का मामला था। सभी में समझौता कर निपटारा किया गया।
Created On :   26 Oct 2020 3:42 PM IST