प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत निर्मित आवासों को बेटियों के नाम देने का अभिनव प्रयास"खुशियों की दास्ताँ" जिले में 1049 आवास बेटियों के नाम!

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत निर्मित आवासों को बेटियों के नाम देने का अभिनव प्रयासखुशियों की दास्ताँ जिले में 1049 आवास बेटियों के नाम!
खुशियों की दास्ताँ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत निर्मित आवासों को बेटियों के नाम देने का अभिनव प्रयास"खुशियों की दास्ताँ" जिले में 1049 आवास बेटियों के नाम!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर शाजापुर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की बेटी बचाओं बेटी बढाओं योजना अन्तर्गत बेटियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं बेटी के महत्व पर प्रबल जोर देते हुए जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्मित आवासों को बेटियों के नाम देने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है।

प्रथम चरण में गत वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्मित आवासों में से 1000 आवास बेटियों के नाम किये गये थे, जिसकी सराहना प्रदेश स्तर पर हुई थी। इस क्रम को आगे बढाते हुऐ इस वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत द्वितीय चरण में जिले में निर्मित 49 आवासों को बेटी के नाम किया गया है एवं शेष 48 निर्माणाधीन आवासों को भी बेटी के नाम किया जायेगा।

Created On :   27 Oct 2021 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story