नि:शुल्‍क राशन मिलने पर खुश है केसर सिंह "खुशियों की दास्‍तां"!

Kesar Singh is happy on getting free ration Khushiyon Ki Tale!
नि:शुल्‍क राशन मिलने पर खुश है केसर सिंह "खुशियों की दास्‍तां"!
नि:शुल्‍क राशन मिलने पर खुश है केसर सिंह "खुशियों की दास्‍तां"! नि:शुल्‍क राशन मिलने पर खुश है केसर सिंह "खुशियों की दास्‍तां"!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना नि:शुल्क राशन मिलने पर हम गरीब परिवारों को मदद की है। ग्राम जामनेर के रहने वाले श्री प्रेमनारायण ने बताया कि प्रतिदिन मेहनत, मजदूरी करके जीवनयापन करने वालों को इससे बहुत सहारा मिला है।

विपत्ति के समय कोरोना काल के समय हम गरीबों नि:शुल्‍क अनाज उपलब्‍ध कराकर प्रधानमंत्री एवं मुख्‍यमंत्री ने मदद की है। उन्‍होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार प्रकट किया।

उनका कहना है कि केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार ने उनके परिवार का ध्यान रखा है, जो सराहनीय है।

Created On :   9 Aug 2021 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story