- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के...
ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के दौरान पेयजल संकट न हो राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने बैठक में की समीक्षा!
डिजिटल डेस्क | शाजापुर पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के मौसम के दौरान पेयजल संकट न हो, इसके लिये व्यापक कार्य-योजना बनाकर समुचित कार्यवाही की जाये। राज्य मंत्री श्री पटेल आज सतना जिले के रामनगर में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री श्री पटेल ने बैठक में उपलब्ध पेयजल स्रोतों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पीएचई विभाग के अधिकारी मरम्मत से जुड़े उपकरणों की अभी से व्यवस्था करें। राज्य मंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों से पेयजल समस्या से जुड़े मसलों पर पीएचई के अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय कर कार्य किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में मनरेगा में मजदूरी भुगतान, सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं, आँगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण-आहार की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई। विकास कार्यों का लोकार्पण राज्य मंत्री श्री पटेल ने नगर परिषद, न्यू रामनगर में 32 लाख रुपये की लागत से तैयार सी.सी. रोड का लोकार्पण किया।
उन्होंने 8 लाख रुपये की लागत से तैयार आँगनवाड़ी भवन का भी लोकार्पण किया। राज्य मंत्री श्री पटेल ने रामनगर में बालिकाओं को दिये जा रहे मार्शल ऑर्ट के प्रशिक्षण का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति-पत्र और पुरस्कार वितरित किये।
Created On :   25 March 2021 2:55 PM IST