जिले की 26 शासकीय शालाओं में मां की बगिया तैयार "खुशियों की दास्ताँ"!

Mothers garden prepared in 26 government schools of the district Happiness tales!
जिले की 26 शासकीय शालाओं में मां की बगिया तैयार "खुशियों की दास्ताँ"!
"खुशियों की दास्ताँ"! जिले की 26 शासकीय शालाओं में मां की बगिया तैयार "खुशियों की दास्ताँ"!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर भारत सरकार द्वारा शासकीय शालाओं में बच्चों के पोषण स्तर में सुधार किये जाने हेतु मां की बगिया (स्कूल न्यूट्रिशन गार्डन) बनाये जाने के निर्देश दिये गये थे।

इसके तहत जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह के मार्गदर्शन में जिले की 26 शालाओं में जहां बाउन्ड्रीबाल एवं तार फेन्सिंग की सुविधा थी, उनमें मध्यान्‍ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत मां की बगिया (स्कूल न्यूट्रिशन गार्डन) तैयार किये गये है, जिनमें विभिन्न प्रकार की सब्जियां आदि लग रहीं है, जिनका उपयोग जरूरतमंद बच्चों के लिए किया जा रहा है।

जिले की ही एक ऐसी शाला एकीकृत शासकीय प्राथमिक विद्यालय खोकरिया टोंक में शिक्षकों की मेंहनत से भिंडी, टमाटर, मिर्ची, गिलकी आदि लहलहा रहीं हैं।

कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए जिले की 398 शालाओं में मनरेगा के सहयोग से मां की बगिया (स्कूल न्यूट्रिशन गार्डन) तैयार किये जायेंगे।

Created On :   14 Aug 2021 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story