नरोत्तम मिश्रा बोले- पेपर की खबर के हिसाब से आरोप नहीं लगते

Narottam Mishra pleaded for petition in the High Court
नरोत्तम मिश्रा बोले- पेपर की खबर के हिसाब से आरोप नहीं लगते
नरोत्तम मिश्रा बोले- पेपर की खबर के हिसाब से आरोप नहीं लगते

डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अखबारों की कटिंग के आधार पर मुझ पर लगाए गए पेड न्यूज के आरोप साबित नहीं हो पाए हैं। इस पर राजेंद्र भारती ने कहा कि चुनाव आयोग ने पूरी जांच के बाद ही मिश्रा के खिलाफ फैसला सुनाया है। अब अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी। वकीलों की हड़ताल की वजह से सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग के वकील भी कोर्ट में पेश नहीं हुए।

चुनाव आयोग द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ नरोत्तम मिश्रा ने हाईकोर्ट में लगाई अपनी याचिका की पैरवी खुद की। बार एसोसिएशन की हड़ताल की वजह से कोई भी वकील कोर्ट में नहीं पहुंचा। नरोत्तम मिश्रा ने राष्ट्रपति चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि मुझे चुनाव में वोट डालना है, इसके लिए स्टे दिया जाए। उन्होंने कहा कि मुझे जनता ने दोबारा चुना है। इस पर राजेंद्र भारती ने कोर्ट से कहा कि अगर मिश्रा को एक बार स्टे मिल जाता है तो यह हमेशा के लिए हो जाएगा। इसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Created On :   5 July 2017 5:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story