प्लास्टिकमुक्त शहर के लिए नप की कार्रवाई , जब्त कर रहे माल

nmcs action for plastic-free city, confiscating goods
प्लास्टिकमुक्त शहर के लिए नप की कार्रवाई , जब्त कर रहे माल
मुहिम तेज प्लास्टिकमुक्त शहर के लिए नप की कार्रवाई , जब्त कर रहे माल

डिजिटल डेस्क,वरूड़(अमरावती)। सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लगाने पर्यावरण का धोखा टालने के लिए नगर परिषद ने विशेष दल की नियुक्ति कर गश्त शुरू की है। मुख्याधिकारी प्रवीण मानकर ने शहर के व्यापारी, उपहारगृह, दुकानदार और सब्जी विक्रेताओं को प्लास्टिक इस्तेमाल न करने तथा पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।  प्लास्टिक मुक्त शहर के लिए तथा संतरा नगरी को स्वच्छ व सुंदर बनाने नागरिक, व्यापारी, दुकानदार तथा सब्जी विक्रेताओं को प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं।

महाराष्ट्र शासन पर्यावरण विभाग की अधिसूचना पर अमल करने के लिए नगर परिषद कार्यालय वरूड़ अंतर्गत शहर की मुख्य बाजारपेठ व्यापारियों की मुख्याधिकारी प्रवीण मानकर ने बैठक लेकर मार्गदर्शन किया था। प्लास्टिक से पर्यावरण पर होनेवाले घातक परीणाम की जानकारी दी। शासकीय अधिसूचना का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की व्यवस्था की गई है। बावजूद इसके शहर में प्लास्टिक का इस्तेमाल शुरू रहने से नगर परिषद की ओर से प्लास्टिक निर्मूलन के लिए विशेष दल गठित किया गया। इस दल ने 1 जुलाई से शहर में गश्त शुरू की थी तथा इसके बाद दुकानदार, सब्जी विक्रेता, पानटपरी तथा उपहारगृह में प्लास्टिक पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। यह मुहिम मुख्याधिकारी प्रवीण मानकर के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी तथा अभियंता रंजीत बिसेन, स्वच्छता निरीक्षक बबलू नरहरे, समन्वय श्रीपाद भगत तथा सभी सफाईकर्मी की मदद से की जा रही है। 
 

Created On :   4 July 2022 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story