- Home
- /
- अब जबलपुर से देहरादून जाना जल्द ही...
अब जबलपुर से देहरादून जाना जल्द ही हो जाएगा आसान

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। देहरादून-नई दिल्ली के बीच चल रही फुल एसी नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन को जबलपुर तक चलाने का अब रास्ता साफ हो गया है। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को दिल्ली से आगे बढ़ाने की अपनी मंशा जाहिर कर दी। इस ट्रेन को अब सप्ताह में चार दिन जबलपुर और तीन दिन इंदौर से चलाया जाएगा। जबकि सांसद राकेश सिंह ने ट्रेन को सातों दिन जबलपुर से चलाने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने ट्रेन को तीन दिन इंदौर से चलाने का प्रस्ताव दे दिया।
रेलवे बोर्ड ने जबलपुर और इंदौर के बीच चल रही खींचतान के बीच का रास्ता निकाल लिया है। सांसदों की सहमति पर बोर्ड ने ट्रेन को दोनों शहर के बीच दिनों में बांट दिया है। जबलपुर से इस ट्रेन के शुरू होते ही संस्कारधानी के लोगों का दिल्ली और उससे आगे देहरादून का सफर तय करना आसान हो जाएगा। 20 घंटे में तय होगा सफर - ट्रेन जबलपुर से देहरादून के बीच का सफर 20 घंटे 25 मिनट में तय कर पाएगी। माना जा रहा है कि शीघ्र ही इस ट्रेन के संचालन की घोषणा कर दी जाएगी। इस ट्रेन के शुरू होने पर इसका नंबर भी बदल जाएगा।
इस ट्रेन के प्रारंभिक रखरखाव का जिम्मा जबलपुर को दिये जाने की भी योजना तैयार की गई है। इस ट्रेन का देहरादून और जबलपुर के बीच केवल नई दिल्ली, ग्वालियर और झांसी के बीच ही कमर्शियल स्टॉपेज दिया जाएगा।
समय सारिणी हो गई तैयार
गाड़ी संख्या 12205-11206 नई दिल्ली-देहरादून-नई दिल्ली फुल एसी नंदा देवी एक्सप्रेस है, जिसे जबलपुर और इंदौर तक चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड ने लगभग फाइनल कर दिया है। यदि इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन इंदौर के लिये चलाया जाता है, तो इस ट्रेन काे इंदौर का नंबर 20205-20206 होगा। फुल एसी ट्रेन को जबलपुर तक बढ़ाया जाना तय है, इस ट्रेन की प्रस्तावित समय सारिणी भी तैयार कर ली गई है।
देहरादून ट्रेन की टाइमिंग
गाड़ी संख्या 12206 देहरादून से रात्रि 23.35 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह 05.15 बजे नई दिल्ली, 08.55 बजे ग्वालियर, सुबह 10.20 बजे झांसी होते हुए रात 20.00 बजे जबलपुर पहुंचेगी, जबकि जबलपुर से देहरादून के लिए गाड़ी संख्या 12205 सुबह 08.20 बजे छूटेगी, जो शाम 18.10 बजे झांसी, 19.40 बजे ग्वालियर, देर रात 23.30 बजे नई दिल्ली होते हुए तड़के 05.40 बजे देहरादून पहुंचेगी।
इनका कहना है...
देहरादून-नई दिल्ली के बीच चल रही नंदा देवी एक्सप्रेस को जबलपुर से चलाए जाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। इस ट्रेन को कब से और कितने दिन चलाया जाएगा, बोर्ड से अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है।
श्रीमती गुंजन गुप्ता, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पमरे
Created On :   22 May 2018 12:28 PM IST