मोबाईल वैन से वृद्धजनों ने भी टीका लगवाया (खुशियों की दास्तां)!

Old people also vaccinated (tales of happiness) from mobile vans!
मोबाईल वैन से वृद्धजनों ने भी टीका लगवाया (खुशियों की दास्तां)!
मोबाईल वैन से वृद्धजनों ने भी टीका लगवाया (खुशियों की दास्तां)!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर गत दिवस शाजापुर में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के महाअभियान के दौरान वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने शाजापुर एवं शुजालपुर में टीकाकरण के लिए मोबाईल साईट बनायी थी,

जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं। शाजापुर नगर के श्री रमेशचन्द्र राठौर और श्री लखन गोस्वामी ने भी मोबाईल वैन से टीका लगवाया। घर पर ही टीका लगाने की व्यवस्था से इन वृद्धजनों का टीकाकरण हो पाया है।

इससे वृद्धजन प्रसन्न है, क्योंकि उन्हें टीकाकरण केन्द्र पर जाने की जरूरत नहीं पड़ी।

Created On :   23 Jun 2021 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story