- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 25...
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 25 अक्टूबर को सिंगल क्लिक के माध्यम से मध्यान्ह भोजन की राशि बच्चों के बैंक खातों में अंतरित की जायेगी!
डिजिटल डेस्क | शाजापुर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत 25 अक्टूबर 2021 को सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत लगभग 55893 छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में राशि अंतरित की जायेगी। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह ने बताया कि जिले की कुल 1265 शालाओं में से 827 प्राथमिक एवं 438 माध्यमिक शालाऐं हैं। जिनमें अध्ययनरत बच्चों को प्राथमिक शालाओं के लिए 4.97 रूपये प्रतिदिन एवं माध्यमिक शालाओं के लिए 7.45 रूपये प्रतिदिन के मान से माहम ई एवं 15 जून 2021 तककुल 36 दिवसों के लिए राशि जारी की जायेगी।
मुख्यमंत्री के लाईव उद्बोधन को देखने, सुनने का प्रबंध करने के लिए जिला स्तर से मुख्य कार्यपालनअधिकारी, जनपदपंचायत एवं समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने स्तर से जनपद शिक्षा केनद्रों, संकुल केन्द्रों एवं ग्राम पंचायतों व ग्राम स्तर तक इस का प्रचार-प्रसार करें। मुख्यमंत्री का उद्बोधन दूरदर्शन, फेसबुक, यूट्यूब, वेबकास्ट लिंक पर देखा एवं सुना जा सकता है। उक्त कार्यक्रम में सांसद, विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे एवं मुख्य कार्यक्रम से ऑनलाइन जुडेंगे।
Created On :   23 Oct 2021 4:51 PM IST