दवा देने के नाम पर 85 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी 

Online fraud of 85 thousand rupees in the name of giving medicine
दवा देने के नाम पर 85 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी 
अमरावती दवा देने के नाम पर 85 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्थानीय पुलिस मुख्यालय के पास विनोद एसबीआई कालोनी में रहनेवाले संजय मधुसूदन जवारे नामक 63 वर्षीय वृद्ध कोे कैंसर की बीमारी पर आयुर्वेदिक इलाज करने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। उसका कहना था कि, व पतंजलि योग, ग्राम हरिद्वार से बोल रहा है। उसने संजय व्यवहारे को दवा बेचने के लिए अपने खाते में 85  हजार रुपए ट्रांसफर करने कहा। घटना 1 जुलाई से 7 जुलाई के बीच हुई। आखिर ऑनलाइन बुक की हुई दवा नहीं पहुंचने पर अपने साथ धोखाधड़ी होने की बात वृद्ध के निदर्शन में आई। तब उसने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने धारा 419, 420 व सूचना तकनीक कानून 66 (ड) के तहत मामला दर्ज किया है। 

 


 

Created On :   20 July 2022 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story