शासन की गाईड लाइन का पालन कर सांकेतिक रूप से त्यौहारों का आयोजन करें- कलेक्टर श्री जैन शांति समिति की बैठक संपन्न!

शासन की गाईड लाइन का पालन कर सांकेतिक रूप से त्यौहारों का आयोजन करें- कलेक्टर श्री जैन शांति समिति की बैठक संपन्न!
शासन की गाईड लाइन शासन की गाईड लाइन का पालन कर सांकेतिक रूप से त्यौहारों का आयोजन करें- कलेक्टर श्री जैन शांति समिति की बैठक संपन्न!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर आने वाले त्यौहार नवरात्रि, दशहरा, मिलाद-उन-नबी एवं अन्य त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आज जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर श्री जैन ने शासन की गाईड लाइन का पालन कर सांकेतिक रूप से त्यौहारों का आयोजन करने के लिए कहा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बघेल, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित, एसडीओपी श्रीमती दीपा डोडवे, श्री आशीष नागर, श्री महेश भावसार, श्री किरणसिंह ठाकुर, श्री रामचन्द्र भावसार, श्री तुलसीराम भावसार, श्री दिलीप भंवर, श्री अनुप किरकिरे, श्री अजय दीक्षित, श्री संतोष मेवाड़ा, श्री दिनेश शर्मा, श्री निखिल मालवीय, श्री गजेन्द्र पुष्पद, श्री दीपक प्रजापति, श्री सुभाष चौरसिया, श्री सुनील माथुर, श्री स्वामी सोनी, काजी श्री एहसानउल्लाह, मोहर्रम समिति अध्यक्ष श्री इमरान खरखरे, श्री सलीम बैग, श्री असलम शाह, श्री अजीज मंसूरी, श्री सलीम खान, काजी श्री रहमतउल्ला, श्री मूसा खान, श्री मसूद अख्तर आदि मौजूद थे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि आने वाले त्यौहारों को शासन द्वारा कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में जारी की गई गाईड लाइन के अनुरूप मनाए। उन्होंने कहा कि आस-पास के जिलों में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं, इसके लिए सावधानी रखी जाना अति आवश्यक है। इसलिये सभी लोग शासन की गाईड लाइन के अनुरूप सांकेतिक रूप से त्यौहारों को मनाए। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि वे समाज में जाकर सभी लोगों को शासन की गाईड लाइन से अवगत कराएं। पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि शासन द्वारा दी गई गाईड लाइन के मुताबिक ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है।

उन्होंने त्यौहारों के दौरान पुलिस व्यवस्था मुस्तैद करने हेतु अवगत कराया। इस मौके पर हिन्दु उत्सव समिति अध्यक्ष श्री दिलीप भवर ने बताया कि शहर में लगभग 25 स्थानों पर घट की स्थापना की जायेगी। 07 अक्टूबर से नवरात्री प्रारंभ होगी, 15 अक्टूबर को दशहरा मनाया जायेगा, 20 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा एवं 24 अक्टूबर को करवाचौथ का त्यौहार मनाया जायेगा। दशहरा उत्सव समिति संयोजक श्री महेश भावसार ने दशहरा पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने दशहरा मैदान में मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का उपयोग किये जाने के बारे में बताया।

श्री आशीष नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन कर त्यौहार मनाए जायेंगे। इस अवसर पर श्री अनूप किरकिरे ने शहर में अवैधानिक रूप से खुल रही मांस की दुकानों को हटाने का अनुरोध किया। इस दौरान श्री किरणसिंह ठाकुर, पूर्व विधायक श्री पुरूषोत्तम चन्द्रवंशी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। काजी श्री एहसानउल्ला ने 19 अक्टूबर मिलाद-उन-नबी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मोहर्रम समिति अध्यक्ष श्री इमरान खरखरे ने शासन की गाईड लाइन का पालन कर सांकेतिक रूप से त्यौहार मनाने के बारे में बताया।

Created On :   6 Oct 2021 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story