- Home
- /
- अतिजर्जर मकान ढहा, बाल-बाल बचे लोग
अतिजर्जर मकान ढहा, बाल-बाल बचे लोग

डिजिटल डेस्क, अमरावती । गांधी चौक से अंबादेवी मंदिर मार्ग पर दो मंजिला इमारत ढहने के बाद सोमवार को सुबह भाजीबाजार चौक पर एक अतिजर्जर मकान का कुछ हिस्सा बारिश के कारण गिर गया। समय रहते मनपा के अग्निशमन दल ने इस मकान में रह रहे तीन लोगों को बाहर निकाला। जिससे अनर्थ टल गया। जानकारी के अनुसार भाजीबाजार से बुधवारा मार्ग पर बीच चौराहे को लगकर एक अति जर्जर मकान है। जिसमें पहले शासकीय अनाज की दुकान किराए पर दी गई थी। वहीं इस जर्जर मकान के दूसरे माले पर सतीश बजाज और किशोर अग्रवाल नामक व्यक्ति का परिवार रहता था।
यह मकान काफी पुराना और जर्जर होने के कारण मनपा के नगररचना विभाग द्वारा पिछले पांच वर्षो से लगातार मानसून पूर्व तैयारी के तहत मकान गिराने का नोटिस दिया जा रहा है। लेकिन मनपा ने केवल उन्हें नोटिस ही दिए। किंतु वहां रह रहे लोगों को अन्यत्र स्थानांतरित कर जर्जर मकान गिराने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किए। आखिरकार रात भर चली तेज बारिश के कारण सोमवार को सुबह इस जर्जर मकान का ढहकर रास्ते पर गिर पडा। आखिर मनपा के अतिक्रमण तोडू दस्ते ने मौके पर पहुंचकर वहां रहनेवाले लोगों को घर से बाहर निकालकर यह जर्जर मकान जमींदोज कर दिया। बारिश के कारण दो पेड ढहे, कुछ मकानाें में पानी रविवार रात 8 बजे से अमरावती शहर में तेज बारिश शुरू हुई। रात के समय बारिश के साथ तेज हवा चलने से नवसारी रिंग रोड के पास होटर शॉल के निकट का एक बडा पेड धराशाही हो गया। इसी तरह पंचवटी चौक पर डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय के महिला होस्टल के पास का एक पेड सोमवार को सुबह गिर गया। इसी बीच मोर्शी रोड पर स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन के मैदान में काफी पानी भर गया। इसी तरह वल्लभ नगर के निकट आदिवासी होस्टल के पास दो मकानों में पानी भर जाने के कारण मनपा के दमकल विभाग को वहां मोटरपंप लगाकर पानी निकालना पडा।
Created On :   19 July 2022 10:18 AM IST