- Home
- /
- आपदाकाल में पटवारी और ग्रामसेवक...
आपदाकाल में पटवारी और ग्रामसेवक मुख्यालय में ही रहें

डिजिटल डेस्क, नांदगांव खंडेश्वर (अमरावती)। नांदगांव खंडेश्वर तहसील में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश शुरू रहने से नदी-नालों में बाढ़ आई है। नदी किनारे के गांवों को बाढ़ ने घेर लिया है। लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर रात बिताई। आपदा की इस घड़ी में पटवारी व ग्रामसेवक ने मुख्यालय में रहना आवश्यक है। उन्हें इस तरह के निर्देश देने की मांग अभा. किसान सभा ने की है।
नांदगांव खंडेश्वर के तहसीलदार पुरुषोेत्तम भुसारी व गट विकास अधिकारी पी.एस. नाटकर को अभा किसान सभा के जिला महासचिव श्याम शिंदे की नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। लगातार बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र के व शहर के नागरिकों घरों की दीवारंे ढह चुकी हंै। जिसके पंचनामे तत्काल करना, उन्हें मदद करना, रेस्क्यू टीम तत्काल तहसील परिसर में रखने की मांग की गई। साथ ही जिस खेत जमीन की फसलंे बह गईं। उन खेतों के तत्काल पंचनामा करने की मांग अब्दुल मोहसिन शेख, पंुडलिक पुंड, अंकुश शिंदे, असलम खान, आसिफ खान, शहनशाह, रामेश्वर मारोटकर, सलमान खान, सैयद राजिक आदि ने की है।
Created On :   20 July 2022 12:47 PM IST