- Home
- /
- महाराष्ट्र में पेट्रोल 5 रुपये व...
महाराष्ट्र में पेट्रोल 5 रुपये व डीजल 3 रुपये हुआ सस्ता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार ने पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 3 रुपए सस्ता कर दिया है। जिससे आसमान छूती कीमतों से राज्य की जनता को थोड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐलान किया कि राज्य में पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये कम करने का फैसला लिया गया है। इसके बाद सरकार पर 6 हजार करोड़ रुपये का बोझ आएगा।
शिंदे बोले- जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध
इससे पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वह ‘‘सेवक’’ हैं और उनकी सरकार महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उसके प्रत्येक नागरिक के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. शिंदे ने कहा कि अब लोगों के कल्याण के लिए निर्णय लिए जा रहे हैं, जिन्हें ढाई साल पहले लिया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि 50 विधायकों (उनके समर्थन में बगावत करने वाले) को एकजुट होकर एक रुख अपनाना पड़ा.
Created On :   14 July 2022 3:05 PM IST