Operation Sindoor: एक्टिव मोड में सुरक्षाबल, जम्मू-कश्मीर में लगे पहलगाम अटैक में शामिल 3 आतंकियों के पोस्टर, 20 लाख का इनाम भी घोषित

एक्टिव मोड में सुरक्षाबल, जम्मू-कश्मीर में लगे पहलगाम अटैक में शामिल 3 आतंकियों के पोस्टर, 20 लाख का इनाम भी घोषित
  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकियों के लगे पोस्टर
  • सर्च ऑपरेशन जारी
  • सुरक्षाबलों की लोगों से पूछताछ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा बल एकदम सुपर एक्टिव मोड में हैं। हमले में शामिल तीन आतंकियों को खोजने के लिए किसी भी तरह की ढील नहीं दी जा रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दहशतगर्दों के पोस्टर जारी कर दिए हैं। साथ ही, 20 लाख का इनाम भी घोषित किया है। इनको पकड़ने के लिए लोगों से पूछताछ और सर्च ऑपरेशन जारी है।

9 आतंकी ठिकाने तबाह

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ठान लिया कि वह 26 मासूमों की जान का बदला ले कर रहेंगे। आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए आपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। इस एयरस्ट्राइक में 100 से भी ज्यादा आतंकियों की मौत हो गई।

पाकिस्तान की नापाक हरकत

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान एकदम बौखला गया। इसी बौघलाहट में दुश्मन देश की सेना ने मासूम लोगों को निशाना बनाया। एलओसी से सेटे पुंछ में अंधाधुन गोलीबारी में 4 बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हो गई। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं।

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर पर सहमि बन गई थी। इस बात की जानकारी सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौर इस बारे में बात की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से सीजफायर के बारे में बात की। आपको बता दें कि, भारत ने यह साफ कर दिया है कि अगर अब कोई भी आतंकी हमला होता है तो इसे एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा।

Created On :   13 May 2025 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story