Chhindwara News: रावनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम हर्रई में बेटे ने पिता को बेरहमी से पीटा, मौत

रावनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम हर्रई में बेटे ने पिता को बेरहमी से पीटा, मौत
  • वारदात के बाद फरार आरोपी बेटे को पुलिस ने गांगीवाड़ा से पकड़ा है।
  • घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।

Chhindwara News: रावनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम हर्रई में एक कलयुगी बेटे ने पिता से विवाद कर लाठी और धारदार हथियार से हमला कर दिया था। घायल पिता को अचेत अवस्था में छोडक़र आरोपी फरार हो गया था। आसपास के लोगों ने घायल को उठाकर घर के भीतर लिटा दिया था। सोमवार सुबह तक घायल ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। वारदात के बाद फरार आरोपी बेटे को पुलिस ने गांगीवाड़ा से पकड़ा है।

पुलिस के अनुसार रावनवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हर्रई पंचायत स्थित एक निजी स्कूल के सामने मिठाईलाल परतेती अपनी बहन के साथ रहकर मजदूरी करता था। पड़ोस में ही उसका बेटा और बहू रहते थे। बीते तीन दिन से मिठाईलाल अपने बेटे पप्पू परतेती के साथ रहने चला गया था। रविवार रात पिता और बेटे के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था।

पप्पू परतेती ने लाठी और धारदार हथियार से पिता मिठाईलाल पर हमला कर दिया था। मारपीट के बाद आरोपी फरार हो गया था। गंभीर रुप से घायल मिठाईलाल को आसपास के लोगों ने घर के भीतर ले जाकर लिटा दिया था।

सोमवार सुबह मिठाईलाल मृत अवस्था में मिला। सूचना मिलने पर रावनवाड़ा टीआई ईश्वरी पटले, परासिया थानेे में पदस्थ एसआई नरेन्द्र तिवारी समेत पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा था। पुलिस ने फरार आरोपी पप्पू परतेती को गांगीवाड़ा से गिरफ्तार किया है।

Created On :   13 May 2025 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story