- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दुखद घटना...बेटी की शादी में...
Chhindwara News: दुखद घटना...बेटी की शादी में मेहमानों की खातिरदारी कर रहे पिता को आया अटैक, मौत

- बेटी को बताए बिना परिजनों ने की विदाई, परिवार में छाया मातम
- आनन-फानन में परिजन महबूब को लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Chhindwara News: चांदामेटा का खान परिवार रविवार रात बेटी के निकाह की खुशियां मना रहा था। बेटी के निकाह में शामिल मेहमानों की खातिरदारी में जुटे पिता को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वे बेहोश हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने पिता की मौत की खबर दुल्हन को नहीं दी और रात में ही उसकी विदाई कर दी गई। सोमवार सुबह दुल्हन को दुखद खबर बताई गई। जिस घर आंगन में रविवार रात शादी की खुशियां थी, सोमवार सुबह वहां मौत का मातम पसरा हुआ था।
रविवार रात चांदामेटा नगर के वार्ड 14 बुटरिया निवासी 40 वर्षीय महबूब खान की छोटी बेटी का निकाह हो रहा था। शादी की पार्टी और निकाह के बाद महबूब खान आने वाले मेहमानों की मेजबानी में जुटे थे, तभी उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वे बेहोश होकर गिर गए। आनन-फानन में परिजन महबूब को लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
करीबी रिश्तेदारों ने दुल्हन बनी बेटी को पिता की मौत की खबर नहीं दी। दुल्हन को यह बताया गया कि पिता का स्वास्थ्य खराब है और उनका इलाज चल रहा है। शादी की बाकी की रश्म अदा करते हुए रात 11 बजे दुल्हन की विदाई कर दी गई।
सोमवार सुबह बेटी को पिता की मौत की सूचना दी गई। दुल्हा पक्ष दुल्हन को लेकर उसके मायके पहुंचे थे। सोमवार सुबह लगभग दस बजे महबूब खान को स्थानीय कब्रिस्तान में तमाम रिश्तेदारों और परिचितों की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
Created On :   13 May 2025 1:01 PM IST