- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- आजीविका मिशन का ब्लॉक प्रबंधक दस...
Chhindwara News: आजीविका मिशन का ब्लॉक प्रबंधक दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

- रिश्वत लेने पहुंचा प्रबंधक, लोकायुक्त ने दबोचा
- शिकायत के सत्यापन के बाद शुक्रवार को ब्लॉक प्रबंधक पर कार्रवाई हुई।
- शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम ने रेड की कार्रवाई की है।
Chhindwara News: लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार दोपहर को ब्लॉक मोहखेड़ के आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक राजीव चौधरी को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जबलपुर लोकायुक्त टीम को शिकायत मिली थी कि ब्लॉक प्रबंधक राजीव चौधरी द्वारा मानदेय के रुपए में से दस हजार रुपए मांग रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम ने रेड की कार्रवाई की है।
शुक्रवार दोपहर को उमरानाला पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पीछे रहने वाली शिकायतकर्ता श्रीमती सोनिया बोहत के घर प्रबंधक रिश्वत की राशि लेने पहुंचा था। आवेदिका से रिश्त की राशि लेते ही घात लगाए बैठी लोकायुक्त की टीम ने प्रबंधक को दबोच लिया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा- 7, 13(1) बी, 13 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त टीम में निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक जितेंद्र यादव, निरीक्षक नरेश बेहरा समेत अन्य चार सदस्य शामिल थे।
हमेशा होती थी रुपयों मांग
शिकायतकर्ता और स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष सोनिया बोहत ने बताया कि हम सभी स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं है जो शासन की ओर से काम आता है उसे हम करते है। ब्लॉक प्रबंधक के द्वारा मानदेय आने के बाद पैसों की डिमांड करते है। इसलिए हमने शिकायत की थी। शासन द्वारा हमे जो मानदेय मिलता है वह हमें नहीं मिल पाता है।
शिकायत में यह बताया
शिकायकर्ता उमरानाला निवासी सोनिया बोहत ने 6 मई को लोकायुक्त में शिकायत की थी। प्रार्थियां ने बताया था कि मोहखेड़ ब्लॉक के आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक राजीव चौधरी उसके खाते में आए मानदेय के रुपए में से दस हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के सत्यापन के बाद शुक्रवार को ब्लॉक प्रबंधक पर कार्रवाई हुई।
इनका कहना है
शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को राधे-राधे समूह की अध्यक्ष सोनिया बोहत के घर में ब्लाक प्रबंधक राजीव चौधरी को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। प्रबंधक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
- रेखा प्रजापति, निरीक्षक, लोकायुक्त
Created On :   10 May 2025 6:00 PM IST