Nagpur News: परिवार की आर्थिक तंगी झेल रही किशोरी पैसे कमाने निकली, नेपाल बॉर्डर पर मिली

परिवार की आर्थिक तंगी झेल रही किशोरी पैसे कमाने निकली,  नेपाल बॉर्डर पर मिली
  • परिवार की मदद करना चाहती थी
  • अचानक घर छोड़कर चली गई थी

Nagpur News संदिग्ध स्थिति में गायब हुई किशोरी नेपाल में पुलिस को सकुशल मिली। बेरोजगार पिता की आर्थिक मदद करने के चक्कर मेें वह घर से निकल गई थी। किशोरी सकुशल मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है। 17 वर्षीय किशोरी कलमना क्षेत्र निवासी है। नौकरी जाने से पिता की आर्थिक स्थिति उससे देखी नहीं गई। वह पैसा कमाकर पिता की मदद करना चाहती थी। इसके लिए वह 2 मई की शाम घर छोड़कर चली गई। संदिग्ध स्थिति में किशोरी गायब होेने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की। कोई पता नहीं चलने पर उन्होंने कलमना थाने में शिकायत की। पुलिस ने आयु कम होने से अगवा करने की श्रेणी में प्रकरण दर्ज किया।

फुटेज खंगालते हुए पहुंची पुलिस : जांच के दौरान पुलिस ने परिसर के फुटेज खंगाले और उसके आधार पर मध्य प्रदेश के तिरोड़ी पहुंची। वहां के फुटेज से पता चला कि, किशोरी ट्रेन बदलकर पटना जाने वाली ट्रेन में सवार हुई। बताया जाता है कि, वहां से किशोरी बस में सवार होकर नेपाल बॉर्डर के पास बिट्टामोर पहुंची। इधर पटना में स्थानीय लोगों को किशोरी का फोटो दिखाया, तो वह सीतामड़ी बस में सवार होने के बारे में पता चला, तब पुलिस उसे खोजते हुए नेपाल बॉर्डर पर पहुंची।

जनकपुर में एक महिला के घर में मिली : पुलिस जब नेपाल बॉर्डर पर पहुंची,तो पता चला कि, किशोरी जनकपुर में देवी आनंद पाठक के घर में है। पुलिस देवी आनंद के घर पहुंची। पूछताछ में देवी आनंद ने बताया कि, बस में जब उसने किशोरी से बात की, तो वह घर से भागकर आने का पता चला, तब किशोरी कहीं गलत हाथों में न पड़ जाए, इसलिए उसे वह अपने घर ले आयी। पूछताछ में किशोरी ने पुलिस को बताया कि, वह पैसे कमाकर पिता की मदद करना चाहती थी, इसलिए उसने घर छोड़ा था। पश्चात किशोरी को नागपुर लाया गया और समझाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उपायुक्त निकेतन कदम के मार्गदर्शन में वरिष्ठ निरीक्षक प्रवीण काले, दत्ता घुगल, संजय राठोड़, उमरगेब मिर्जा ने कार्रवाई की।


Created On :   13 May 2025 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story