- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बुटीबोरी फ्लाई ओवर की टेस्टिंग का...
Nagpur News: बुटीबोरी फ्लाई ओवर की टेस्टिंग का काम शुरू, शीघ्र ही दौड़ सकते हैं वाहन

- चार महीने से भी ज्यादा समय से बंद है यह उड़ानपुल
- फ्लाई ओवर टीएनटी कंपनी ने बनाया था और 50 साल की गारंटी दी थी
Nagpur News बुटीबोरी फ्लाई आेवर की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद एनएचएआई ने सोमवार से इस फ्लाई आेवर की टेस्टिंग का काम शुरू किया है। टेस्टिंग का काम अगले दो-तीन दिन तक चलेगा आैर उसके बाद यहां से यातायात शुरू किया जाएगा। एनएचएआई के सूत्रों ने बताया कि टेस्टिंग का काम पूरा होने के बाद शीघ्र ही फ्लाई आेवर से यातायात शुरू कर दिया जाएगा।
जाम की परेशानी अब आम : याद रहे गत वर्ष 24 दिसंबर को हुए हादसे के बाद से बुटीबोरी फ्लाई ओवर से यातायात बंद है। वाहनों की आवाजाही बंद होने से नीचे सड़क पर लंबा जाम लग रहा है। जिले का यह सबसे व्यस्त मार्ग है। यह मार्ग आगे मुंबई व हैदराबाद के लिए जाता है।
यह फ्लाई ओवर टीएनटी कंपनी ने बनाया था आैर 50 साल की गारंटी दी थी। महज 2 साल में फ्लाई आेवर का हिस्सा टूटने से एनएचएआई ने इसके लिए कंपनी को जिम्मेदार मानते हुए उसी से इसकी दुरुस्ती कराई। ठेका कंपनी ने बंगलुरु की एक कंपनी से डिजाइन व दुरुस्ती का काम किया।
Created On :   13 May 2025 12:57 PM IST