- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फुंडकर कहा - अब नागपुर में बनाएंगे...
Nagpur News: फुंडकर कहा - अब नागपुर में बनाएंगे विश्वस्तरीय वेल्डिंग संस्थान

- वेल्डिंग के क्षेत्र में अत्यधिक कुशल मनुष्यबल की आवश्यकता
- निधि की कमी नहीं होने देंगे : एड. जयस्वाल
Nagpur News. श्रम मंत्री आकाश फुंडकर ने कहा कि बॉयलर औद्योगिक क्षेत्र की आत्मा हैं। उत्पादन लागत बॉयलर की कार्यक्षमता पर निर्भर करती है। इसकी कार्यक्षमता बॉयलर के उत्पादन से संबंधित है और इसके लिए वेल्डिंग के क्षेत्र में अत्यधिक कुशल मनुष्यबल की आवश्यकता होती है। हमें इस क्षेत्र के लिए आवश्यक कुशल मनुष्यबल का सृजन करना होगा। नागपुर में जल्द ही विश्वस्तरीय वेल्डिंग संस्थान स्थापित किया जाएगा। वे वेल्ड कनेक्ट परिषद के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। वित्त, नियोजन और श्रम राज्य मंत्री एड. आशीष जयस्वाल, बॉयलर विभाग के निदेशक धवल अंतापुरकर, संयुक्त निदेशक एस.जी. चौधरी, महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के निदेशक संजय मारुडकर, ऑरेंजबीक टेक्नोलॉजी के प्रबंध निदेशक भानु राजगोपालन आदि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में नई प्रौद्योगिकी और एआई ने सक्षम विकल्प पैदा किए हैं। मुख्य मुद्दा यह है कि क्या बॉयलर निर्माण, प्रबंधन, रखरखाव और मरम्मत के संदर्भ में कोई तकनीकी सफलता हासिल की जा सकती है। इसके लिए बॉयलर उद्योग के सभी विशेषज्ञों और इंजीनियरों को अपने विचार साझा करने चाहिए। बायलर विभाग ने सरकारी स्तर पर आवश्यक सभी परमिट और प्रमाण पत्रों में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से बीएमएमएस पोर्टल शुरू किया है। बॉयलर विभाग के संयुक्त निदेशक एस.जी. चौधरी ने सभी का आभार माना।
निधि की कमी नहीं होने देंगे : एड. जयस्वाल
श्रम और वित्त राज्य मंत्री एड. आशीष जयस्वाल ने कहा कि सरकार नागपुर में स्थापित किए जाने वाले वेल्डिंग संस्थान के लिए निधि की कमी नहीं होने देगी। वेल्डिंग क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होने के बावजूद, विदर्भ से बहुत कम संख्या में युवा इस क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं।
Created On :   12 May 2025 8:34 PM IST