Chhindwara News: भीषण सडक़ हादसा..तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार पिता और बेटी को रौंदा

भीषण सडक़ हादसा..तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार पिता और बेटी को रौंदा
  • एक अन्य हादसे में बाइक सवार की मौत
  • दोनों प्रकरणों में पुलिस मामले की जांच कर रही है।
  • दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

Chhindwara News: मोहखेड़ थाना क्षेत्र के खुनाझिर में सोमवार रात एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार पिता और बेटी को बुरी तरह से रौंद दिया। हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई है। पिता और बेटी को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। दूसरी घटना रविवार रात को चौरई के सिहोरा के समीप हुई थी। यहां तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। दोनों प्रकरणों में पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घायल पिता और बेटी की हालत गंभीर

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि बाइक सवार मोहखेड़ के गोरेघाट निवासी 52 वर्षीय रामपथ पिता मर्दान शाह कुमरे और उनकी बेटी 19 वर्षीय संगीता कुमरे को खुनाझिर के समीप किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे मेें संगीता के शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह से कुचल गया था। वहीं रामपथ के शरीर पर भी गंभीर चोट थी। दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौत

चौरई पुलिस ने बताया कि झिलमिली निवासी 29 वर्षीय राधेश्याम पिता छब्बीलाल सराठे रविवार रात छिंदवाड़ा से घर लौट रहा था। सिहोरा के समीप रेलवे ब्रिज पर किसी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार राधेश्याम को टक्कर मार दी। हादसे में राधेश्याम की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   13 May 2025 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story