तीन शराब अड्‌डों पर छापा मारकर पुलिस ने जब्त किया माल

Police confiscated goods by raiding three liquor stores
तीन शराब अड्‌डों पर छापा मारकर पुलिस ने जब्त किया माल
कार्रवाई तीन शराब अड्‌डों पर छापा मारकर पुलिस ने जब्त किया माल

डिजिटल डेस्क, तिवसा (अमरावती) ।   राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज की कर्मभूमि में शराब की बिक्री जोरशोर से हो रही है। तिवसा पुलिस द्वारा अनेक बार कार्रवाई किए जाने के बावजूद यह अवैध व्यवसाय बंद नहीं हो पाया है। रविवार को एक ही समय पर तीन स्थानों पर कार्रवाई की गई। विशेष यह कि, यह तीनों कार्रवाई आरोपियों के घर छापा मार कर की गई। नागरिकों की बस्ती में यह अवैध व्यवसाय चलता रहने से नागरिक काफी परेशान हो गए हैं। 
अवैध देशी व गावरानी शराब बिक्री करने वाले व्यवसायियों के विरोध में तिवसा पुलिस ने 3 जगह पर छापा मार कर 11 लोगों पर मामले दर्ज किए।

थानेदार संदीप चव्हाण के मार्गदर्शन में गुरुदेव नगर व मोझरी में अभियान चलाया गया। इसमें गुरुदेव नगर निवासी कैलास पिटकर व संजय पिटकर पर मामले दर्ज किए गए। संजय पिटकर फरार बताया जाता है। उसके घर से गावरानी शराब व देशी शराब सहित कुल 8 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। दूसरी कार्रवाई मोझरी के अतुल नागले के घर कर वहां से विदेशी शराब जब्त की गई।  तीसरी कार्रवाई मोझरी की उज्वला आमले नामक महिला के खिलाफ तिवसा पुलिस ने मामला दर्ज कर उसके पास से भी शराब जब्त की है। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज की भूमि में इस तरह के व्यवसाय चलते रहने से गुरुदेव भक्तों में तीव्र रोष व्याप्त है। 
 

Created On :   18 July 2022 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story