- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- पंजीयन एवं उपार्जन से संबंधित...
पंजीयन एवं उपार्जन से संबंधित समस्याओं का होगा त्वरित निराकरण "खुशियों की दास्ताँ" नियंत्रण कक्ष की स्थापना!
डिजिटल डेस्क | शाजापुर रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य में किसानों की पंजीयन एवं उपार्जन से संबंधित समस्या एवं शिकायतों का त्वरित निराकरण होगा। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने इसके लिए कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 47 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है।
नियंत्रण कक्ष के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री मनीष खत्री तथा सहायक निरीक्षक सहकारिता श्री योगेश शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष से संपर्क के लिए मोबाईल नंबर 94245-33270 तथा 94245-33675 नियत किया गया है। नियंत्रण कक्ष प्रात: 9.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक दो शिफ्ट में क्रियाशील रहेगा।
प्रथम शिफ्ट प्रात: 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक रहेगी, जिसके लिए श्री सैय्यद फैजल अली जाफरी, श्री बिहारीलाल मालवीय एवं श्री राकेश राठौर की तैनाती की गई है। इसी तरह द्वितीय शिफ्ट दोपहर 2.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक रहेगी, जिसके लिए श्री रवि विश्वकर्मा, श्री विनीत सोनी एवं श्री जितेन्द्र की तैनाती की गई है।
नियंत्रण कक्ष में किसान पंजीयन एवं उपार्जन से संबंधित किसानों या अन्य किसी व्यक्ति से प्राप्त समस्या या शिकायत को दर्ज कर निराकरण के लिए सक्षम अधिकारी को देंगे। शिकायत का निराकरण होने पर संबंधित व्यक्ति को बताया जायेगा।
Created On :   19 Feb 2021 1:31 PM IST