कीटजन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए धामणगांव में जनजागरण

Public awareness in Dhamangaon for the prevention of insect-borne diseases
कीटजन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए धामणगांव में जनजागरण
तैयारी कीटजन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए धामणगांव में जनजागरण

डिजिटल डेस्क,धामणगांव रेलवे(अमरावती)। बारिश के दिनों में कीटजन्य बीमारियां पैर पसारती है। मलेरिया, डेंगू, चिकन गुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ती है। बीमारियों की रोकथाम के लिए धामणगांव रेलवे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनजागरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के जिला उपाध्यक्ष बी.एम.सरदार ने दिपोरी ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले वडगांव राजदी गांव में नागरिकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि, कीटजन्य बीमारियां मच्छरों से होती है। इसके लिए मच्छरों की पैदास रोकना ही एकमात्र उपाय है। इसलिए सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाएं। पानी की टंकियांे को ढंककर रखें। अपने परिसर में जलजमाव न होने दें, स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई सूचनाओं का पालन करने पर कीटजन्य बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इसलिए कीटजन्य बीमारियों के संक्रमण को रोकने के लिए नागरिकों से सतर्कता बरतने का आह्वान बी.एम. सरदार ने किया। इस अवसर पर सरपंच समीर हांडे, उपसरपंच सुरेश टाले, स्वास्थ्य सेविका के.टी. निकम, ग्रामसेवक नरेंद्र शिंदे, ग्रापं सदस्य महानंदा कोल्हे, अनुसया तुपट, माधुरी घोड़ेस्वार, सचिन राऊत, हिम्मत टाले उपस्थित थे। 
 

Created On :   4 July 2022 11:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story