- Home
- /
- प्रधानमंत्री के आह्वान को प्रतिसाद...
प्रधानमंत्री के आह्वान को प्रतिसाद देकर दिव्यांग बच्चों ने पेश की मिसाल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जुलाई को देश की जनता से बूस्टर डोज लेने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री के आह्वान को परतवाड़ा के स्व. अंबादासपंत वैद्य लावारिस, दिव्यांग बालगृह के बच्चों ने प्रतिसाद देते हुए टीका लगवाया। अनाथों के मसीहा शंकरबाबा पापड़कर ने जिला सामान्य अस्पताल के सीएस प्रमोद निरवने से अनुरोध किया था कि, बालगृह के बच्चों को बूस्टर डोज दिया जाए। डॉ. निरवने ने मल्हारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी एम.बी. केंद्रे, मोनिका आठोले, डी.एम. संभे ने शंकरबाबा के आश्रम पहंुचकर सभी दिव्यांग बच्चों को कोविड का बूस्टर डोज दिया। बालगृह के बच्चों ने प्रधानमंत्री के आह्वान को प्रतिसाद देते हुए मिसाल रखी। इस समय संस्था के कर्मचारी प्रमिला नघाटे, वर्षा काले, आशा कालबांडे, अनिल पिहुलकर, नंदकिशोर आकाेलकर, जिजा सगले मौजूद थे।
Created On :   20 July 2022 12:58 PM IST