- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- फरार पॉच आरोपियो की गिरफ्तारी के...
फरार पॉच आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित!
डिजिटल डेस्क | शाजापुर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव ने फरार पाँच आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित किया गया है। प्रकरण क्रमांक 2446/2015 भारतीय दण्ड विधान की धारा 379 के फरार आरोपी रशीद पिता वजीर खाँ निवासी मंडई मोहल्ला वार्ड नं 14 सारंगपुर जिला राजगढ़, प्रकरण क्रमांक 28/2019 धारा 435 के फरार आरोपी सचिन पिता सुरेन्द्र सिंह चौहान निवासी ज्योतिनगर शाजापुर, प्रकरण क्रमांक 113/2020 धारा 304 ए के फरार आरोपी विजय पिता रामचरण मीणा निवासी बरखेड़ा रोड थाना चाचोडा जिला गुना की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एक-एक हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
इसी तरह थाना अकोदिया मण्डी में अपराध क्रमांक 120/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में फरार आरोपी चरणसिंह उर्फ करणसिंह पिता आत्माराम सांसी निवासी गुलखेड़ी जिला राजगढ़ एवं अपराध क्रमांक 155/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में फरार आरोपी चन्द्रसिंह पिता छट्टूसिंह जाट निवासी जाटपुर अकोदिया मंडी की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए 2-2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। सूचना देने वाले का नाम चाहने पर सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा।
Created On :   8 Oct 2021 4:54 PM IST