फरार पॉच आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित!

Reward declared for the arrest of five absconding accused!
फरार पॉच आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित!
ईनाम घोषित फरार पॉच आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव ने फरार पाँच आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित किया गया है। प्रकरण क्रमांक 2446/2015 भारतीय दण्ड विधान की धारा 379 के फरार आरोपी रशीद पिता वजीर खाँ निवासी मंडई मोहल्ला वार्ड नं 14 सारंगपुर जिला राजगढ़, प्रकरण क्रमांक 28/2019 धारा 435 के फरार आरोपी सचिन पिता सुरेन्द्र सिंह चौहान निवासी ज्योतिनगर शाजापुर, प्रकरण क्रमांक 113/2020 धारा 304 ए के फरार आरोपी विजय पिता रामचरण मीणा निवासी बरखेड़ा रोड थाना चाचोडा जिला गुना की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एक-एक हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।

इसी तरह थाना अकोदिया मण्डी में अपराध क्रमांक 120/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में फरार आरोपी चरणसिंह उर्फ करणसिंह पिता आत्माराम सांसी निवासी गुलखेड़ी जिला राजगढ़ एवं अपराध क्रमांक 155/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में फरार आरोपी चन्द्रसिंह पिता छट्टूसिंह जाट निवासी जाटपुर अकोदिया मंडी की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए 2-2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। सूचना देने वाले का नाम चाहने पर सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा।

Created On :   8 Oct 2021 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story