- Home
- /
- सांसद भावना गवली के करीबी सईद खान...
सांसद भावना गवली के करीबी सईद खान को मिली जमानत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने शिवसेना सांसद भावना गवली के करीबी व मनीलांड्रिग से जुड़े मामले में आरोपी सईद खान को जमानत प्रदान की है। खान को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सितंबर 2021 को गिरफ्तार किया था। तब से आरोपी खान जेल में था। न्यायमूर्ति अनूजा प्रभुदेसाई ने आरोपी खान को एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत प्रदान की है। खान पर महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान की निधी में हेराफेरी करने का आरोप है। इससे पहले खान ने निचली अदालत में जमानत के लिए आवेदन किया था लेकिन निचली अदालत से खान को राहत नहीं मिली थी। इसलिए उसने हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया था।
आवेदन में खान ने दावा किया था कि उसकी इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। उसके खिलाफ ईडी की जांच पूरी हो गई है। इसलिए उसे जमानत दी जाए। यवतमाल-वाशिम से शिवसेना सांसद गवली भी इस मामले में आरोपी हैं। ईडी ने इस मामले में गवली को कई बार समन जारी किया था। ईडी के मुताबिक खान व गवली ने आपराधिक साजिश के तहत महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान ट्रस्ट को एक निजी कंपनी में परिवर्तित किया है। इस दौरान बड़े पैमाने पर धांधली व फर्जीवाडा किया गया है। इस प्रकरण में ईडी ने 18 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय अनियमितता का दावा किया था।
Created On :   5 July 2022 7:57 PM IST