- Home
- /
- शरद पवार ने 25 साल पहले भाजपा को...
शरद पवार ने 25 साल पहले भाजपा को विभाजनकारी बताया था

डिजिटल डेस्क,मुंबई। शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने शिवसेना की मित्र दल रही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने तो 25 साल पहले कह दिया था कि भाजपा विभाजनकारी है पर शिवसेना को इस सच्चाई का अहसास दो साल पहले 2019 में हुआ। संजय राउत ने विभिन्न राजनीतिक रैलियों में मराठी में शरद पवार के दिए गए भाषणों का संग्रह‘‘नेमकेचीबोलाने’’नामक पुस्तक के विमोचन पर शनिवार को यह बात कही।शिवसेना सांसद ने कहा कि करीब 25 साल पहले शरद पवार ने कहा था कि भाजपा देश में एकता नहीं चाहती। इसके तरीके विभाजनकारी हैं। इसका एहसास हमें दो साल पहले हुआ था।
उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा की नीतियां ऐसी हैं जो देश को पीछे ले जाएंगी। हालांकि, हमें इसे महसूस करने में काफी समय लगा।पुस्तक के शीर्षक का उल्लेख करते हुए राऊत ने कहा, “पुस्तक का नाम इतना अच्छा है कि हम सभी को इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में देना चाहिए। उन्हें कुछ चीजें जानने की जरुरत है। राऊत ने कहा कि संसद का केंद्रीय सभागार पार्टियों के नेताओं और वरिष्ठ पत्रकारों के अलावा अन्य राजनेताओं के बीच बैठकों के लिए जाना जाता था, जो विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते थे। शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में हमने देखा है कि संसद में सवाल पूछने की कोशिश करने वालों का विरोध किया जा रहा है और उन्हें दबाया जा रहा है।
Created On :   11 Dec 2021 7:03 PM IST