- Home
- /
- अमरावती : शेयर एजेंट ने 78 लोगों को...
अमरावती : शेयर एजेंट ने 78 लोगों को 19 करोड़ से ठगा

डिजिटल डेस्क,अमरावती । स्थानीय जयस्तंभ चौक स्थित गुलशन टावर की एक्सीज बैंक द्वारा शेअर मार्केट में निवेश करने के नाम पर छह एजेंटोंं ने शहर के लगभग 78 लोगों को 18 करोड़ 56 लाख 73 हजार 634 रुपए से ठगा लिया है। बियाणी चौक स्थित धोतीवाला मॉल में रहनेवाले वृषभ राजेश सिकची ने इस मामले में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की थी। लेकिन आर्थिक व्यवहार रहने से यह मामला जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा काे सौंपा गया था। जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने यह मामला धारा 465, 467, 468, 471, 406, 409, 420, 120 (ब) व 34 के तहत दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार अनुग्रह स्टॉक एण्ड ब्रोकर प्रा.लि. के संचालक परेश मुलजी कारिया, तेजीमंदी डॉट कॉम के संचालक अनिल गांधी, एडवेलेस कस्टोडेल सर्विसेस, एन.एस.एस. ई के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम लिमए और एन. एस. ई की चिफ रेग्युलेटरी ऑफीसर महिला तथा डीसीएसएल संस्था के प्रमुखों पर धोखाधड़ी के आरोप किए गए थे।
वृषभ राजेश सिकची ने धोखाधडी का यह मामला उजागर करते हुए कहा कि उनके साथ अन्य 78 लोगों ने अनुग्रह स्टॉक एण्ड ब्रोकर प्रा.लि के संचालक परेश कारिया पर विश्वास रखकर शेअर मार्केट में निवेश किया था। किंतु उपरोक्त कंपिनयों के प्रमुखों ने ग्राहकों के शेअर म्युच्युअल फंड के फर्जी कॉन्ट्रेक्ट नोट बनाए, लेझर स्टेटमेंट व मार्जिंग स्टेटमेंट फर्जी बनाकर वे सही दिखाए और यह जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर 78 ग्राहकों के साथ 18 करोड 56 लाख 73 हजार 634 रुपए की आर्थिक धोखाधड़ी की। यह धोखाधड़ी नवंबर 2018 से अगस्त 2020 के बीच गई। जब धोखाधड़ी का मामल सामने आया तब सर्व प्रथम वृषभ सिकची ने शिकायत दर्ज की थी। घटना का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस आयुक्त पुलिस आयुक्त से शिकायत की गई थी। पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने आर्थिक अपराध शाखा को मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद अब कोतवाली पुलिस ने शेअर मार्केट से जुड़े 6 एजंटों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हंै।
Created On :   30 July 2022 4:44 PM IST