- Home
- /
- शिवसैनिकों ने फाड़ा मुख्यमंत्री...
शिवसैनिकों ने फाड़ा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का पोस्टर

डिजिटल डेस्क,अमरावती। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में जैसे ही एकनाथ शिंदे ने रविवार को शपथ ली उसके कुछ समय बाद ही अमरावती में शिवसेना की युवा सेना उग्र हो गई। शहर के राजकमल चौक पर डॉ. महेंद्र गुढे द्वारा मुख्यमंत्री शिंदे के अभिनंदन में लगाए पोस्टर को फोड़ दिया और उसे पैरों तले कुचल दिया। इसके पहले युवा सेना ने उस पोस्टर से सम्मान के साथ बालासाहब ठाकरे, आनंद दिघे की फोटो निकाल ली। युवा सेना ने आरोप लगाया है कि, मुख्यमंत्री शिंदे को उनकी फोटो लगाने का नैतिक अधिकार नहीं है।
जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद अनंतराव गुढे के बेटे डॉ. महेंद्र गुढे ने यह पोस्टर लगाया था। हाल ही में उनको मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता कक्ष का पश्चिम विदर्भ का समन्वयक बनाया गया है। मुख्यमंत्री शिंदे के पुत्र श्रीकांत शिंदे से उनके परिवारिक संबंध हैं। यही वजह है कि, पोस्टर में डाॅ. श्रीकांत शिंदे का भी नाम लिखा हुआ था। मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ द्वारा शपथ लेने के बाद कुछ ही समय में राजकमल चौराहे पर युवासेना के कार्यकर्ता जमा हो गए। यहां मुख्यमंत्री के अभिनंदन के लिए लगे पोस्टर से उन्होंने पहले बालासाहब और दिघे की फोटो काटकर निकाली। इसके बाद पोस्टर को फाड़़ दिया और जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर युवा सेना के पश्चिम विदर्भ के विभागीय सचिव सागर देशमुख, जिला प्रमुख श्यामदाने पाटील, स्वराज ठाकरे, पिंटू चव्हाण, आतिश यादव, प्रतीक अबरुक, प्रतीक डुकरे, प्रवीण दीदाते, धीरज जामनिक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नैतिक अधिकार नहीं
शिवसेना, बालासाहब और उद्धव ठाकरे ने जिन विधायकों को बड़ा किया और मंत्री पद दिया। उन्हीं लोगों ने उद्धव ठाकरे के पीठ में छुरा घोंपा है। खुद को बालासाहब की शिवसेना का शिवसैनिक बता रहे हैं उन्हें बालासाहब और दिघे साहब की फोटो का उपयोग करने का नैतिक अधिकार नहीं है। हमने उनका बैनर फाड़कर निषेध किया है।। - सागर देशमुख, विभागीय सचिव, प. विदर्भ, युवा सेना
नए-नए शिवसैनिक हैं ये
पोस्टर फाड़ने वाले कांग्रेस से आए नए-नए शिवसैनिक हैं। इनको बड़े पद मिल जाते हैं और सालों से शिवसेना में काम करने वाले विधायकों, सांसदों को साहब मिलने का समय नहीं देते हैं। इससे शिवसेना में टूट पड़ी। मेरे पास शिवसेना का पद नहीं है। मैं मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता कक्ष का पश्चिम विदर्भ का समन्वयक हूं इसलिए पोस्टर लगाया है। - डॉ. महेंद्र गुढे, समन्वयक, पश्चिम विदर्भ, मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता कक्ष
Created On :   4 July 2022 11:05 AM IST