- Home
- /
- शिवसेना में फिर सेंध, तहसील प्रमुख...
शिवसेना में फिर सेंध, तहसील प्रमुख शिंदे गुट में हुए शामिल

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)। सत्तापलट के बाद शिवसेना पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना छोड़कर शिंदे गुट में शामिल होने का सत्र शुरू है। दर्यापुर में भी शिवसेना में सेंध लग चुकी है। शिवसेना के दर्यापुर तहसील प्रमुख गोपाल पाटील अरबट के नेतृत्व में अनेक शिवसैनिक व पदाधिकारियों ने शनिवार को शिंदे गुट में शामिल होने का निर्णय लिया है। जिससे दर्यापुर तहसील की शिवसेना में सनसनी मची है। शिवसेना के ठाणे के उपमहापौर रमाकांत मांडवी की उपस्थिति में दर्यापुर के गोपाल अरबट के नेतृत्व में शहर अध्यक्ष रवींद्र गणोरकर यह राजनीतिक घटनाक्रम की शुरुआत से ही पूर्व सांसद आनंद अडसूल के संपर्क में थे। पिछले सप्ताह अडसूल ने शिवसेना छोड़कर शिंदे गुट में शामिल होने का निर्णय लेने के बाद दर्यापुर में शिवसेना के खेमे में हलचल मच गई और गोपाल पाटील अरबट के साथ अनेक शिवसैनिकों ने शिंदे गुट में प्रवेश किया। जिसमें रवींद्र गणोरकर, विनय गावंडे, महेंद्र भांडे, राहुल भंुंबर, राहुल गावंडे, सचिन कोरडे, सुधाकर काठोले आदि का समावेश है।
Created On :   18 July 2022 3:33 PM IST